सीसीएल कथारा द्वारा एनीमिया (रक्तल्पता) जाँच शिविर लगाया गया

JITENDRA CHAUHAN
2 Min Read
  • सीसीएल कथारा द्वारा एनीमिया (रक्तल्पता) जाँच शिविर लगाया गया
  • कूल 103 मरीजों की हुई जाँच दी गई दवा

कथारा : सीसीएल कथारा महाप्रबंधक के निर्देश पर क्षेत्रीय अस्पताल के ओर से शुक्रवार को कथारा अधिकारी क्लब मे एनीमिया (रक्तल्पता) खून की कमी का जाँच शिविर का आयोजन किया गया शिविर का नेतृत्व मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर मेघनारायण राम कर रहे थे। शिविर मे कूल 103 मरीजों की जाँच की गई जिसमे पच्चास से अधिक मरीजों को खून की कमी पाई गई वही दर्जन से अधिक मरीजों को दस ग्राम से कम खून पाई गई जिसका सफलतम इलाज के लिए मुफ्त दवा दिया गया साथ ही चिकित्स्कों द्वारा कई दिशा निर्देश भी दिया गया। यहां शिविर को सम्बोधित करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी मेघनारायण राम ने बताया की खून की कमी का मरीज इस ग्रामीण क्षेत्र मे अधिक मिल रही है जिसका मुख्य कारण है सही समय से खान पान के अलावे अन्य कई बाते है खास कर महिलाओ मे खून की कमी पाई जाती है शिविर मे इसके बारे मे जानकारी दी गई। मौक़े पर महिला डाक्टर निशा टोप्पो, डॉ सुशील कुमार ब्लड टेस्ट अधिकारी सुनील कुमार प्रदीप कुमार मूर्ति देवी पुष्पा रानी एक्का शिवकुमार आरती देवी नेहा परवीन रिमझिम कुमारी रूप श्री दीपिका कुमारी महावीर राम मदनलाल राजू कुमार आदि शामिल थे।

Share this Article
Leave a comment