विस्थापित संवेदक समिति कथारा के नवगठित समिति के पदाधिकारियों के साथ महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने बैठक की।

JITENDRA CHAUHAN
2 Min Read

कथारा (बेरमो):सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में विस्थापित संवेदक समिति कथारा के नवगठित समिति के पदाधिकारियों के साथ महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने बैठक की। समिति के अध्यक्ष हरिचन्द्र यादव एवं सचिव गोविंद यादव ने संवेदकों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए कहा कि ग्रामीण विस्थापितों ने अपनी जमीने देकर सीसीएल प्रतिष्ठान एवं देश की उन्नति में अपना अहम योगदान दिया है। लेकिन आज वही ग्रामीण एवं उनके वंशज अपने हक अधिकार एवं रोजगार से वंचित है। किसी तरह विस्थापित परिवारों के सदस्य संवेदक के रूप में रोजगार से जुड़कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। लेकिन दिन प्रतिदिन कंपनी के नियमों में हो रहे भारी बदलाव के कारण ग्रामीण विस्थापित संवेदक बेरोजगार होने के दहलीज पर आकर खड़े हो गए हैं। कहा कि बड़ी राशि के टेंडर होने की वजह से
छोटे व ग्रामीण विस्थापित संवेदक अपनी जीविका चलाने के लिए मोहताज ना हो जाय इसका ख्याल प्रबंधन को करना चाहिए। काफी बिलो डालकर टेंडर लेकर फिर काम नहीं करने वाले संवेदकों पर विभागीय कड़ी कार्रवाई करने आदि कई समस्याओं से अवगत कराया। यहां महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण विस्थापित संवेदकों के लिए प्रबंधन हमेशा से कंपनी प्रावधान हर संभव सहयोग करने को लेकर प्रयासरत है। उन्होंने समिति को विस्थापितों के द्वारा कोऑपरेटिव बनाकर काम करने वाले योजना की जानकारी भी दी।
इस मौके पर संरक्षक बालदेव सिंह यादव, दिलोचंद यादव, देवनारायण यादव,राधेश्याम तिवारी,राजेश यादव, आशिक अंसारी, विजय यादव, मो जाहिद हुसैन, नेहाल नासिर, रविन्द्र कुमार,प्रदीप प्रजापति,सुनील यादव,संजय सिंह,मो अमरुल अंसारी,भरत प्रसाद मेहता,छोटी यादव,रामनाथ,रवि यादव,मोहन यादव,मंटू यादव, आदि लोग मौजूद थे।

Share this Article
Leave a comment