घटवार / घटवाल लोगों को आदिवासी में शामिल करने का आंदोलन तेज होगा -काशीनाथ सिंह

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

झारखंड प्रदेश घटवार/ घटवाल आदिवासी महासभा का आयोजन

 

  • घटवार / घटवाल लोगों को आदिवासी में शामिल करने का आंदोलन तेज होगा -काशीनाथ सिंह
  • इस जाति के प्रति सरकार को अवगत कराया जायेगा -लम्बोदर महतो 

जैनामोड़ : अग्रवाल मैरिज हॉल में झारखंड प्रदेश घटवार / घटवाल आदिवासी महासभा का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ सिंह और संचालन सहदेव प्रसाद सिंह ने किया । मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि यह समाज का अहम कार्यकारिणी का सम्मेलन आयोजित किया गया है । भारत सरकार के सभी राजनीतिक दलों ने इस समाज के लोगों को ठगने का काम किया है । पहले इस समाज के लोगों को आदिवासी का दर्जा दिया गया था । लेकिन गलत तरीके से नीति का निर्धारण कर आदिवासी समाज की दर्जा को समाप्त कर दिया गया है । आर्थिक दृष्टि कोण से इस जाति के लोग काफी कमजोर हैं । इस जाति के लोगों को आदिवासी / अनुसूचित जाति का दर्जा दिया जाना चाहिए । सरकार अगर जल्द से जल्द ‌ निर्णय नहीं लेती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा । आंदोलन को तेज किया जाएगा । विधायक लम्बोदर महतो ने कहा कि वह इस जाति के लोगों को जब तक राजनीतिक रूप से आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा तब तक राज्य से लेकर दिल्ली की सरकार तक आंदोलन के साथ रहने का आश्वासन दिया । साथ ही सरकार को अवगत कराते रहने काम करेंगे ।

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता नारायण प्रसाद सिंह , कल्याणी प्रसाद सिंह ,गोपाल राम ,भोला नाथ सिंह ,उदय राय , गोपाल सिंह , भूनेश्वर प्रसाद सिंह ,दुबराज सिंह , देवेंद्र प्रसाद सिंह ,  मुखिया उर्मिला कुमारी , बाबूलाल सिंह , अर्जुन राम , विश्वनाथ सिंह , महावीर प्रसाद सिंह , मनोज कुमार सिंह , सुरेश राम , राम प्रसाद  , कृष्णा प्रसाद आदि सहित प्रदेश स्तर के सदस्य उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment