11 दिवसीय महारूद्र यज्ञ मिश्रा साईड में आरंभ
जैनामोड़ (बेरमो): जैनामोड़ स्थित मिश्रा साईड में 11 दिवसीय महारूद्र यज्ञ का आरंभ सैंकड़ों महिलाओं के द्बारा कलश यात्रा के साथ आरंभ किया गया । इस यज्ञ के लिए फुसरो स्थित दामोदर नदी से जल भर कर यज्ञ स्थल तक लाया गया । इसके बाद यज्ञोपवीत मंत्रोचारण के साथ ही 11 दिवसीय यज्ञ आरंभ किया गया । इसके पूर्व जैनामोड़ फोर लेन चौक से जैनामोड़ के विभिन्न हिस्सों में श्रद्धालुओं का पद यात्रा कराया गया । पद यात्रा में विभिन्न गाड़ियों पर शिव , पार्वती ,गणेश की कलाकारों ने लोगों की मन को मोहित करने का काम किया । उक्त अवसर पर गोपाल मिश्रा , मस्तान मिश्रा , नितेश मिश्रा , प्रभात मिश्रा , ललित मिश्रा ,अमर मिश्रा ,प्रदीप मिश्रा सहित सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल थे ।