जैनामोड़ (बेरमो): जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैनामोड़ चौक से न्याय यात्रा रथ को गांव -गांव में भ्रमण के लिए महाजनसंपर्क अभियान के तहत रवाना किया । यह रवाना बोकारो जिला झामुमो अध्यक्ष हीरालाल मांझी , डॉ रतन लाल मांझी , जरीडीह प्रखंड झामुमो अध्यक्ष पंकज मरांडी ने हरी झंडी दिखाकर किया । यह रथ 16 फरवरी से जरीडीह प्रखंड से होते हुए कसमार प्रखंड की ओर जाकर गांव -गांव का भ्रमण करेगा । उक्त संबंध में डाॅ रतन लाल मांझी ने कहा कि यह यात्रा गांव -गांव में घुम-घुम कर आदिवासी समुदाय सहित झारखंड वासियों को जागरूक करने का काम करेगी । जिला झामुमो अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि झारखंड की सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास कार्य को पूरी तरह से करने में लगा है । लेकिन भाजपा की सरकार को हेमंत सोरेन की विकास की गति रास नहीं आ रहा है । झारखंड सरकार को परेशान करने के लिए , राजनीतिक स्तर से कमजोर करने के लिए ईडी सीबीआई को जबरदस्ती लगाने का काम कर रही है ।ऐसी भाजपा की नीति के विरोध में न्याय यात्रा रथ को निकाला गया है । ताकि झारखंड के लोगों को भाजपा की काली करतूतों से अवगत कराया जा सके । इस यात्रा के अवसर पर सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता सहित मुख्य रूप से मिहीं लाल मांझी , शंकर मांझी , आजाद अंसारी , बाबूलाल हांसदा , मनोज कुमार मरांडी ,जादू चंद्र हेम्ब्रम , राजेश मूर्मू , बवीता कुमारी , अजय किस्कू आदि उपस्थित थे ।