जैनामोड़ स्थित चौक पर बाबा तिलका मांझी का जयंती समारोह संपन्न ।

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read
  • जैनामोड़ स्थित चौक पर बाबा तिलका मांझी का जयंती समारोह संपन्न 
  • झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने तिलका मांझी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया 

 

जैनामोड़:  बाबा तिलका मांझी का 274 वां जयंती समारोह जैनामोड़ चौक पर धूम धाम से मनाया गया । यह कार्यक्रम के अंतर्गत झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने बाबा तिलका मांझी के आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण किया । इसके साथ ही दर्जनों लोगों के द्बारा माल्यार्पण  कर उनके जीवनशैली को याद किया गया । सभा की अध्यक्षता जरीडीह प्रखंड झामुमो अध्यक्ष पंकज मरांडी , संचालन जिला सचिव अमित कुमार सोरेन ने किया । मुख्य अतिथि हीरालाल मांझी ने कहा कि बाबा तिलका मांझी अपने पुरखों को सामंतवादी से छुटकारा के लिए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन करते हुए बलिदान दे दिया । आज भी देश में सामंतवादी व्यवस्था बनता जा रहा है । ऐसे सामंतवादी व्यवस्था के विरोध में आदिवासी समाज को एक जूट होकर लड़ना होगा । आज संयंत्र के तहत झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फंसाया गया है । न्यायालय इसका सही फैसला देगा । न्यायालय पर पुरा विश्वास है  । उक्त अवसर पर अखिलेश महतो , जिला महासचिव जयनारायण महतो , जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मूर्मू ,जिला झामुमो उपाध्यक्ष सह 20 सूत्री जिला सदस्य मोहन मूर्मू  ,जरीडीह प्रखंड उप प्रमुख सइथओनई मूर्मू , जिला महिला उपाध्यक्ष अम्बिका देवी , उपाध्यक्ष घोनू हांसदा ,सोमर मुंडा ,जरीडीह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल , विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो , संतोष कुमार महतो , योगेंद्र प्रसाद महतो ,पूर्व जैनामोड़ चैम्बर्स आॉफ कार्मस के अध्यक्ष किष्टो प्रसाद भगत ,सोनू सोरेन , आजाद अंसारी ,सोहन लाल मूर्मू , नंदलाल  हांसदा  ,सुरेंद्र हांसदा ,सरयू मिश्रा आदि उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment