कथारा(बेरमो) : कथारा गोमिया मार्ग के छिलकापुल स्थित साईं बाबा मंदिर से मुख्य मार्ग तक विधायक मद से बनने वाले 3 सौ फिट पीसीसी सड़क निर्माण का गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो कि धर्मपत्नी सह समाजसेवी कौशल्या देवी ने शिलान्यास किया।विधिवत पूजा अर्चना करते हुए नारियल फोड़कर पीसीसी सड़क की आधारशिला रखी गई। यहां श्रीमती कौशल्या देवी ने कहा कि गोमिया विधायक पूरे विधानसभा के सर्वांगीक विकास को लेकर काफी गंभीर है। विधायक डॉ लंबोदर महतो ने हमेशा जनता से सीधे संवाद स्थापित करते हुए क्षेत्र कि समस्याओं को चिन्हित कर उसके निदान के लिए पूरी ईमानदारी के साथ प्रयासरत रहते है। कहा कि सड़क बनने से मंदिर तक जाने में साईं भक्तों को काफी राहत मिलेगी। इस मौके पर मुखिया बिनोद विश्वकर्मा, आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, कुलदीप प्रजापति, संदीप सिंह, योगेंद्र यादव, बिल्लू कुमार, सुमित कुमार आदि लोग मौजूद थे।