जरीडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न ।

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read
  • जरीडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न 
  • सरस्वती पूजा शांति पूर्ण तरीके से मनायें -सीओ ।

जैनामोड़(बेरमो): जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती पूजा शांति पूर्ण तरीके से मनायें । इस मामले को लेकर जरीडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया । जरीडीह अंचलाधिकारी प्रणव रितुराज ने कहा कि सड़क सुरक्षा पर ध्यान देते हुए सड़क पर चलने का प्रयास करें । अपने -अपने क्षेत्रों में कल्ब के बड़े स्वरूप द्बारा आयोजित पूजा की जानकारी देने का काम करें । खुली सड़क पर तेज रफ्तार में ,बिना हेलमेट का मोटर साइकिल नहीं चलायें । 18 वर्ष से कम उम्र के लड़के -लड़कियों को सड़क पर तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाने पर रोक लगाई गई है । पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी । तेज साउंड सिस्टम के अंतर्गत गाना नहीं बजायेगें । निर्धारित समयावधि में मूर्ति विसर्जन  करने काम करेंगे । उक्त अवसर पर मुख्य रूप से जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो , थाना प्रभारी अमित कुमार राय , इंस्पेक्टर – मुकेश कुमार पाण्डेय , पूर्व जीप उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी , विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो ,जरीडीह 20 सूत्री अध्यक्ष महादेव रवानी , बलराम तिवारी ,मोहन मूर्मू , मनोज कुमार ठाकुर , शांति देवी , किष्टो प्रसाद भगत , गिरीन्द्र  कुमार मिश्रा , बैजनाथ सिंह , अम्बुज महतो , सजन गोयल , अविनाश माधव , महादेव महतो , हसन अली अंसारी , पंकज मरांडी , धीरेंद्र नाथ महतो , अवध रजवार , अफसर हुसैन ,सतीश चन्द्र रॉय आदि उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment