अम्बिका पब्लिक स्कूल में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित 

UMA SHANKAR THAKUR
3 Min Read
  •  अम्बिका पब्लिक स्कूल में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित 
  • विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में निर्माण के क्षेत्र में बढ़ने का अवसर मिलता है -दिनेश सिंह
  • इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों को प्रेरणा देता है -प्रमुख

जैनामोड़(बेरमो):  अम्बिका पब्लिक स्कूल में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित किया गया । आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन जरीडीह प्रखंड प्रमुख देवनारायण भगत , विधालय का निदेशक दिनेश सिंह  , प्राचार्य विजय शौरव सिंह , जरीडीह  थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने फीता काट कर किया गया । उद्घाटन समारोह में स्वागत गीत अंगल निकिता ,अनिषा ,हर्षिता , कायनात प्रवीण ,कोमल कुमारी प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया । नागपुरी नृत्य हैप्पी सिंह ,प्रनिधि सिंह ,सलोनी कुमारी ,मंजू मूर्मू , अश्विनी कुमारी , सोनिया हेम्ब्रम , प्रीति कुमारी ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का दिल जीत लिया । आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते विधालय के निदेशक दिनेश सिंह ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में नये-नये वस्तुओं का निर्माण करने की  , आविष्कार करने की ज्ञान में वृद्धि होती है । मुख्य अतिथि जरीडीह प्रखंड प्रमुख देवनारायण भगत ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी जैसी प्रतियोगिता से बच्चों में आविष्कार करने की क्षमता में विकास होता है  । विदेशी संचालित संस्थान आशा विहार के प्रबंध निदेशक जशिका प्रिंस किंग , अनडरई रियर बर्गर ने भी बच्चों की प्रदर्शनी की प्रशंसा की । सभी अतिथियों को शाॅल ओढ़ाकर और मोमोनटो देकर सम्मानित किया गया । विधालय के शिवम् कुमार , पियूष पाण्डेय ,प्रियम मिश्रा , राहुल कुमार ,भावेश महतो ,रौनक राज ,राजवीर गुप्ता ,महिमा मिश्रा तनू श्री , तरूण कुमार ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के जीवनशैली पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर बच्चों को आविष्कार करने की प्रेरणा दी । अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेंडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । मंच का संचालन अंजु कुमारी ने करते हुए कार्यक्रम में कलाकारों और अतिथियों को बांधकर रखने का काम किया । कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से संजय कुमार सिंह , मीना तिर्की ,हर्षा चौबे ,कंचन शर्मा ,जयंती तिग्गा ,संजय रवानी ,दिनेश शर्मा ,प्रिती बर्मन ,सुमन कुमारी , सुनीता कुमारी ,अंजु कुमारी ,काजल कुमारी , पूजा गोस्वामी , स्मिता तिर्की आदि उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment