सब्जी मंडी में बना शौचालय शोभा की वस्तु बनकर तैयार । 

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read
  • सब्जी मंडी में बना शौचालय शोभा की वस्तु बनकर तैयार । 
  • लाखों की लागत से निर्मित शौचालय को चालू करने की मांग पकड़ा जोर 

जैनामोड़  :  बांधडीह ट्रेकर स्टैंड अंतर्गत सब्जी मंडी का संचालन किया जा रहा है । इस सब्जी मंडी को तत्कालीन बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनूप घोलप के द्बारा स्थापित किया गया था । श्री घोलप ने सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए यह प्रयास किया था । लेकिन इस प्रयास के दौरान सब्जी मंडी दुकानदारों को, ग्रामीणों , ट्रेकर ड्राबरों को आश्वासन दिया था कि निकट भविष्य में दुकानदारों को सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी । इसी निमित्त मंडी परिसर में पेवर्स ईंट को बिछाते हुए लाईट की व्यवस्थाओं सहित नयें शुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया है । साथ ही दर्जनों छोटे छोटे सब्जी रख-रखाव का कमरा का भी निर्माण कराया गया है । लेकिन निर्मित सभी सुविधाएं सफेद हांथी की तरह शोभा की वस्तु बनकर तैयार है । जिस कारण मंडी का सर्वांगीण विकास बाधित हो गया है । जबकि विभागीय स्तर से मंडी के लिए चंद ठीकेदारी को लाभ पहुंचाने के लिए टेंडर निकाले जाते हैं । इस टेंडर का काम भी अधूरे स्तर से कराया गया है । जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराने से बहुत बड़ी निर्माण घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है । स्थानीय व्यवसाय से जुड़े दुकानदारों ने , ट्रेकर स्टैंड चालकों ने मंडी के अधूरी व्यवस्था में सुधार संबंधी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराने की मांग विभाग के अधिकारियों और बोकारो जिला उपायुक्त से की है । उक्त संबंध में जरीडीह अंचलाधिकारी प्रणव रितुराज ने सब्जी मंडी की जानकारी देने के बाद कहा कि इस स्थल को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी । इससे पूर्व 21 फरवरी को इसकी टेंडर जारी किया जाएगा । इसमें मंडी की सौंदर्यीकरण की  शर्तें शामिल किया गया है।

Share this Article
Leave a comment