जैनामोड़ : जरीडीह स्थित ए. जी. कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग और सैम्फोर्ड इंटरनेशनल अकादमी में दो दिवसीय (9 व 10 फरवरी 2024) का वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम संपन्न किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि जरीडीह प्रखंड अंचलाधिकारी प्रणव ऋतू राज एवं विशिष्ट अतिथि जरीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार राय , बांधडीह दक्षिणी मुखिया हाकिम महतो , बांधडीह उत्तरी मुखिया बलराम तिवारी, एवं नरकारा मुखिया बबिता देवी , संस्था निदेशक ज़ाकि अर्फिन, ए. जी. कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग , प्राचार्या सोनल शुक्ला और सैम्फोर्ड इंटरनेशनल अकैडमी के उप-प्राचार्या श्रीमती नीलम तिवारी ने संयुक्त रूप से द्बीप जलाकर किया | मुख्य अतिथि जरीडीह प्रखंड अंचलाधिकारी प्रणव ऋतू राज ने कहा कि खेल कूद हमारे मानसिक एवं बौद्धिक विकास में अहम् योगदान रखता है और ये हमारे अंदर टीम भावना भी जगाता है ” अच्छे भविष्य और बेहतर करियर के लिए पढ़ाई का जितना महत्व है, उतना ही महत्व बेहतर जीवन के लिए खेलों का भी है। आजकल हमारे भी देश में खेलों का महत्व पहले की अपेक्षा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अब स्कूल, कॉलेज और राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के खेलों में सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। लेकिन कोई व्यक्ति अचानक ही खेल खेलना शुरू नहीं करता है बल्कि वह अपने विद्यार्थी जीवन से प्रेरित होकर और निरंतर अभ्यास से ही एक दिन खेल में कुछ बड़ा करता है । वार्षिक खेलकूद के दूसरे और अंतिम दिन सैम्फोर्ड इंटरनेशनल अकादमी तथा नर्सिंग के विद्यार्थियों में फुटबॉल में समफोर्ड के विद्यार्थी पहले स्थान पर रहे । कब्बडी में ग्रुप डी के रिया रवानी का ग्रुप विजय रहा और 100 मीटर रेस में संकेत कुमार क्लास ३ के प्रथम और सूरज देव द्वितीय स्थान पर रहे । वही
ही २०० मीटर रेस में प्रथम आलिया समरीन एवं द्वितीये स्थान पर परिधि कुमारी रही । इस अवसर पर अभिभावकों सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।