जैनामोड़(बेरमो): जरीडीह स्थित ए. जी. कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग और सैम्फोर्ड इंटरनेशनल अकादमी में दो दिवसीय (9 व 10 फरवरी 2024) वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ संस्था निदेशक ज़ाकि अर्फिन, ए. जी. कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्राचार्या सोनल शुक्ला और सैम्फोर्ड इंटरनेशनल अकैडमी के उप-प्राचार्या श्रीमती नीलम तिवारी ने संयुक्त रूप फीता काट कर किया । ए. जी. कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्राचार्या सोनल शुक्ला ने कहा “खेलोगे कूदोगे तो शारीरिक तंदुरुस्ती बढ़ेगी , पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब” बच्चों के लिए यह जुमला अक्सर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या यह वास्तव में सही है। अच्छे भविष्य और बेहतर करियर के लिए पढ़ाई का जितना महत्व है, उतना ही महत्व बेहतर जीवन के लिए खेलों का भी है। आजकल हमारे भी देश में खेलों का महत्व पहले की अपेक्षा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अब स्कूल, कॉलेज और राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के खेलों में सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। लेकिन कोई व्यक्ति अचानक ही खेल खेलना शुरू नहीं करता है बल्कि वह अपने विद्यार्थी जीवन से प्रेरित होकर और निरंतर अभ्यास से ही एक दिन खेल में कुछ बड़ा करता है । सैम्फोर्ड इंटरनेशनल अकैडमी के उप-प्राचार्या श्रीमती नीलम तिवारी ने कहा “कि खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने, और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाते हुए। सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। वार्षिक खेलकूद के पहले दिन सैम्फोर्ड इंटरनेशनल अकादमी तथा नर्सिंग दिन सैम्फोर्ड इंटरनेशनल अकादमी तथा नर्सिंग के विद्यार्थियों ने कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट, दौड़ एवं फुटबॉल खेल खेला गया । इस संबंध में मुस्तकीम अंसारी ने कहा कि खेल का फाइनल मुकाबला 10 फरवरी को होगा ।