कथारा(बेरमो):कथारा स्थित सीसीएल ऑफिसर्स क्लब में मंगलवार को वार्षिक क्षेत्रीय त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि रूप से कोडरमा रीजन के डीएमएस एनपी देवरी, विशिष्ट अतिथि कोडरमा डीडीएमएस इलेक्ट्रिकल नरेश तेजावत , धनबाद डीडीएमएस इलेक्ट्रिकल एस प्रवीण, सीसीएल मुख्यालय रांची जीएम ( एसएंडआर ) एसके सिंह, सीसीएल रांची आईएसओ रोहित कुमार चौधरी, कथारा महाप्रबंधक डीके गुप्ता, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड लखन लाल महतो आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता श्रमिक नेता पीके जयसवाल, स्वागत भाषण सीबी तिवारी व संचालन कृष्ण मुरारी ने
किया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं कॉर्पोरेट गीत के साथ की गई। वहीं मृत कामगारों को 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यहाँ जारंगडीह सुरक्षा पदाधिकारी संतोष कुमार ने सुरक्षा को लेकर वार्षिक रिपोर्ट पेश की। यहां डीएमएस
एनपी देवरी तीनो क्षेत्र मे कथारा की स्थिति सुरक्षा मे बेहतर है एलएमभी चालको को आई कार्ड, आईएमई पीएमई जाँच निश्चित कराया जाय। कोई बाइक खदान मे घुसता है तो सुरक्षा के दृष्टिकोण से ठीक नहीं है सुरक्षा के प्रति सभी को सजग रहने की जरूरत है सुरक्षा की अनदेखी भारी पड़ सकता है प्रबंधन सुरक्षा संसाधनों की कमियों को तत्काल दूर करें ताकि संसाधनों की कमी से कोई घटना नहीं घटे। कहा की माइनिंग स्टाफ की कमी को दूर किया जाय।
श्रमिक प्रतिनिधियों ने कथारा क्षेत्र में पुनः फायर स्टेशन स्थापित करने, सभी परियोजना में हॉल रोड, समुचित लाइटिंग, सहित शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने,
सभी परियोजनाओ और वाशरी प्लांटो में मजदूरों को विभागीय कामगारों के साथ-साथ आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों को भी बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए ताकि प्रशिक्षित कामगार बेहतर और सुरक्षित तरीके से काम कर सके, आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्य स्थलों पर सुरक्षा मापदंडों को सख्ती से लागू करने, परियोजनाओं में प्रोजेक्टर की व्यवस्था करने, मजदूरों को वर्तमान तकनीकी के जानकारियों और जागरूकता को लेकर सेफ्टी सेमिनार कराने की मांग, आउटसोर्सिंग कंपनी के संबंधित प्रतिनिधियों को सुरक्षा समिति की बैठक में शामिल करके उनपर सुरक्षा नियमों का पालन करने का निर्देश देने,अवैध कोयला चोरी और सुरंगों से हो रहें अवैध उत्खनन पर रोक लगाने आदि समस्याओं से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय अधिकारीयों में जेएल पैकरा, विपिन कुमार, जयंत कुमार, डॉ एमएन राम, राजेश कुमार, अरुण कुमार प्रसाद, पीओ डीके सिन्हा, एके तिवारी, परमानंद सहित कई श्रमिक प्रतिनिधियों एवं आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
I’ve been surfing online more than three hours these days, but I by no
means found any fascinating article like yours. It’s pretty price enough for me.
Personally, if all web owners and bloggers made
excellent content material as you probably did, the
internet shall be a lot more useful than ever before.