- अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में सैम्फोर्ड इंटरनेशनल अकादमी के बच्चों ने जीता मेडल
- जरीडीह स्थित सैम्फोर्ड इंटरनेशनल अकादमी के विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2023 में लहराया परचम ।
जैनामोड़(बेरमो): हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2023 का परिणाम घोषित किया गया । जिसमें विद्यालय में प्रमाण पत्र और मेडल वितरित किया गया । इसमें कक्षा 5 वी से 7वी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया । उनमें से कक्षा 5 के छात्र सुशील कुमार व कक्षा 7 के छात्र प्रतिक वर्मा ने विद्यालय स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त किया । स्कूल के निदेशक ज़ाकि अर्फिन ने कहा कि हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन छात्रों की हिंदी व्याकरण के प्रति रूचि जागृत करने के साथ-साथ उनकी बौद्धिक क्षमता को निखारने के लिए मानक भाषा का ज्ञान प्रदान करना है। हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन बच्चों में शिक्षा, डिजिटल साक्षरता, बौद्धिक क्षमता का पता लगाने और प्रतिस्पर्धी भावना विकसित करने को बढ़ावा देती है। इस अवसर पर विधालय के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक -शिक्षिकाओं उपस्थित थे ।