रामगढ़ में राहुल गांधी ने खीचीं कोयला लदी साइकिल, बच्चों को जीप पर बैठाकर मस्ती की

Nirmal Mahto
1 Min Read

 

रामगढ़ (झारखंड): कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का झारखंड में आज चौथा दिन है. सोमवार को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ रामगढ़ जिले के सिद्धू कानू मैदान से शुरू हुई. राहुल गांधी अपनी खुली जीप में बैठकर सिद्धू कानू मैदान से चट्टी बाजार होते हुए गांधी चौक पहुंचे. जहां उन्होंने बापू को नमन किया और अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. रास्ते में राहुल ने जवाहर बाल मंच द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी को देखा और अपना काफिला रोका. बच्चों ने गुलाब फूल देकर राहुल गांधी को का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने बच्चों को अपनी जीप में बैठाया और उनके साथ सेल्फी व फोटो खिंचवाया.यात्रा जब रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी से गुजर रही थी, तभी उनकी नजर साइकिल में कोयला ढोह रहे एक युवक पर पड़ी. उन्होंने काफिले को रुकवाया और खुद कोयला लदी साइकिल को खींची. राहुल ने युवा श्रमिक से बातचीत भी की. राहुल ने कहा कि 200 किलो वजन लेकर रोजाना 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र है. बिना इनके साथ चले, बिना इनके भार को महसूस किये, इनकी समस्या को नहीं समझा जा सकता है.

 

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment