मां चण्डी मंदिर सह चिल्ड्रेन पार्क जीर्णोद्धार कराने हेतु सहयोग की अपील कीकरीब पचासों वर्ष की स्थापित मंदिर का होगा जीर्णोद्धार

admin
admin  - NAZAR AAP TAK NEWS
2 Min Read
  • मां चण्डी मंदिर सह चिल्ड्रेन पार्क जीर्णोद्धार कराने हेतु सहयोग की अपील कीकरीब पचासों वर्ष की स्थापित मंदिर का होगा जीर्णोद्धार
  • चिल्ड्रेन पार्क जीर्णोद्धार क्षेत्र का सम्मान बढ़ायेगा

जैनामोड़  : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत टांड़ मोहनपुर पंचायत के बांका पुल के सामने पचासों वर्ष पूर्व स्थापित श्री-श्री मां चण्डी मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य आरंभ कर दिया गया है । साथ ही क्षेत्र का सम्मान को बढ़ाने के लिए चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण कराया जा रहा है ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रद्धालुओं द्बारा जन सहयोग की जरूरत है । उक्त बातें टांड़ मोहनपुर पंचायत की पूर्व मुखिया मीना कुमारी ने मां चण्डी मंदिर के प्रांगण में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा । मुखिया ने कहा कि भव्य मंदिर निर्माण में श्रद्धालु भक्त स्वेच्छा से दान स्वरूप सहयोग करें । चिल्ड्रेन पार्क निर्माण से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा । समाजसेवी सह भाजपा जरीडीह प्रखंड कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने कहा कि यह स्थान रांची मुख्य मार्ग पर स्थित है ,जो समस्त  बोकारो जिला का सम्मान बढ़ाने का काम कर रहा है । जैनामोड़ क्षेत्र में कहीं भी सार्वजनिक रूप से पार्क की व्यवस्था नहीं है । ऐसी स्थिति में लोगों का शारीरिक ‌, मानसिक विकास बाधित हो रहा है । इस स्थल पर सार्वजनिक पार्क का निर्माण कर लोंगों को एक अच्छा स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा । इस निर्माण कार्य को  पूरा करने के लिए श्रद्धालुओं से आर्थिक सहयोग करने की अपील की । वार्ता के अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्र के व्यवसायिक सह समाजसेवी अरुण कुमार मिश्रा ,प्रितम पाठक , पीयूष कुमार , पांडेय जी आदि उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment