नावाडीह:- आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के द्वारा संचालित समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला योजना का बोकारो उपायुक्त के निर्देश से गठित पांच दिवसीय जांच टीम ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। जांच टीम में अभिषेक कुमार डीएमएफटी इंजिनियर, शुभांकर साहु, भुमि संरक्षण सर्वे पदाधिकारी अंजली राय, जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रकाश रंजन आदि शामिल थे।
■ उक्त जांच समिति ने कृषक पाठशाला में बने प्रशिक्षण भवन, गाय शेड, बकरी शेड, तलाब, सुकर शेड के साथ पाठशाला में लगे विभिन्न प्रकार के फलदार पौधा एवं उच्च मुल्य के खेती का भी जांच किया। भुमि संरक्षण पदाधिकारी ने समिति के सचिव बासुदेव शर्मा को कृषक पाठशाला के सभी कार्यों को अविलंब पुरा करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सभी कार्यों का निष्पादन करने के पश्चात किसानों को प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ करें।
इस दौरान कृषक पाठशाला के मानव संसाधन व अन्य दस्तावेजों का भी जांच किया गया।
मौके पर कौशिक कुमार चौधरी, अजानंन्द प्रसाद सिंह, अनवर अंसारी, असगर हुसैन, निहाल ओझा, आशिष मिश्रा, गिरीश कुमार, रंजीत कुमार, अरूण कुमार, शीला कुमारी, अजय कुमार, चंदन कुमार,लखन महतो, राजू कुमार, आदि उपस्थित थे।
पांच सदस्यीय टीम ने नावाडीह स्थित कृषक पाठशाला का किया औचक निरीक्षण
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment
Leave a comment