एमेंजिंग स्कूल के बच्चों ने वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम को जीवंत बनाया

admin
admin  - NAZAR AAP TAK NEWS
2 Min Read

 

जैनामोड़। जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बांधडीह में संचालित एमेंजिंग ग्रेस  पब्लिक स्कूल के बच्चों ने वार्षिकोत्सव समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम को जीवंत बनाया । कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केन्द्रीय सदस्य काशीनाथ सिंह , कांग्रेस पार्टी के जरीडीह प्रखंड के विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो , विधालय के निदेशक सह प्रधानाध्यापक राजीव रंजन बरनवाल ने संयुक्त रूप से किया । उद्घाटन करते हुए विधालय के निदेशक राजीव रंजन बरनवाल ने कहा कि 15 बच्चों से आरंभ किया गया विधालय में सैंकड़ों बच्चे शिक्षा अध्यन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा पदों को सुशोभित किया है । वहीं बड़े बड़े विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । आजसू पार्टी के केन्द्रीय सदस्य काशीनाथ सिंह , विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो ने कहा कि  विधालय शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है । कार्यक्रम का संचालन सुजीत बनर्जी ने किया । विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कलाकारों ने अभिभावकों , दर्शकों के मन को मोह लिया । 7 वर्षीय बच्चा श्याम पांडेय ने मेरे झोपड़ी के भाग्य खुल जायेंगे ,राम आयेंगे गीत गाकर लोंगों को झुमने पर उत्साह बढ़ाया । कार्यक्रम को सफल बनाने में गायक बीरेंद्र कुमार पाण्डेय ,कंचन कुमारी , भारती कुमारी ,सिद्धार्थ वर्मा, संगीता कुमारी ,लिया कुमारी ,खुशी कुमारी , श्रूति कुमारी , नेहा कुमारी , कृति कुमारी , ने सहयोग किया ।

Share this Article
Leave a comment