रांची (झारखंड): झारखंड में कल यानी 6 फरवरी से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू होगी। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। इस बार कुल 7,66,500 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल होंगे। मैट्रिक में 4,21,678 और इंटर में 3,44,822 स्टूडेंट एग्जाम लिखेंगे। इंटरमीडिएट साइंस में 94,433, कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 26 फरवरी तक होगी। मैट्रिक परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। वहीं, इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी। यह परीक्षा 26 फरवरी तक चलेगी। वहीं, 29 फरवरी से 12 मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर मनाही रहेगी।
1978 परीक्षा केंद्र बनाये गये
बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 1978 केंद्र बनाये गये हैं। 10वीं की परीक्षा 1238 केंद्रों पर और 12वीं की परीक्षा 740 केंद्रों पर ली जायेगी। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 4 लाख 21 हजार से अधिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 3 लाख 44 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे। एग्जाम सेंटर पर कड़ी सुरक्षा रहेगी।