क्षेत्रीय सलाहकार समिति ( एसीसी ) के सदस्यों ने प्रबंधन के द्वारा किए जा रहे गलत रवैया एवं औद्योगिक संबंध को दरकिनार किए जाने के मामले पर नाराजगी जताते हुए आपातकालीन बैठक की

JITENDRA CHAUHAN
2 Min Read

कथारा(बेरमो):कथारा स्थित जनता मजदूर संघ के कार्यालय में बुधवार को क्षेत्रीय सलाहकार समिति ( एसीसी ) के सदस्यों ने प्रबंधन के द्वारा किए जा रहे गलत रवैया एवं औद्योगिक संबंध को दरकिनार किए जाने के मामले पर नाराजगी जताते हुए आपातकालीन बैठक की। समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक क्षेत्रीय प्रबंधन एसीसी, वेलफेयर एवं मजदूरों के प्रमोशन आदि समस्याओं को लेकर बैठक नहीं बुलाती है तब तक किसी भी बैठक एवं कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होंगे। श्रमिक प्रतिनिधियों ने कहा कि जब से वर्तमान महाप्रबंधक ने क्षेत्र में योगदान दिया है तब से अभी तक क्षेत्रीय सलाहकार समिति, वेलफेयर, एवं मजदूरों के प्रमोशन आदि लंबित मामलो को लेकर बैठक नहीं की गई है। क्षेत्रीय प्रबंधन मनमाने तरीके से कम कर रही है। इन्हें सिर्फ ठेकेदारों एवं ट्रांसपोर्टर से मतलब रह गया है। फिर मामलों को लेकर गुरुवार को एसीसी सदस्य डिस्पैच के माध्यम से प्रबंधन को अपना मांग पत्र सौपेंगे। कहा प्रबंधन के मजदूर विरोधी आचरण को देखते हुए सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में जाने से एसीसी सदस्यों ने इनकार किया है। इस मौके पर कामोद प्रसाद, बालेश्वर गोप, मथुरा सिंह यादव,पीके विश्वास,अनुप कुमार सोई, शमशुल हक,राजू स्वामी ,मो निजाम अंसारी,एन हुसैन आदि मौजूद थे।

Share this Article
Leave a comment