MDA फाइलेरिया मुक्त बोकारो के प्रशिक्षण कार्यशाला में बोकारो स्टील सिटी व चास नगर निगम की सहीयाओ का प्रशिक्षण संपन्न – डॉ रेणु भारती DMO बोकारो

admin
admin  - NAZAR AAP TAK NEWS
3 Min Read

 

फाइलेरिया मुक्त अभियान 10 फरवरी से 25 फरवरी 2024

बोकारो (झारखंड):डॉ रेणु भारती जिला मलेरिया पदाधिकारी बोकारो की अध्यक्षता में MDA मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन 2024 फाइलेरिया उन्मूलन प्रशिक्षण कार्यशाला बोकारो स्टील सिटी शहरी क्षेत्र एवं चास नगर निगम उप शहर की सहीयाओ , बीटीटी , पीसीआई , एफएलए का प्रशिक्षण बोकारो सदर अस्पताल कैंपस स्थित ANMTC के सभागार में दिया।

डॉ रेणु भारती DMO बोकारो ने जिले से आए अभ्यार्थियों को विस्तार से प्रशिक्षण देते हुए बताया की लक्षित जनसंख्या बोकारो जिले में 25 लाख 29 हजार 921 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा डीईसी एल्बेंडाजोल की खुराक 10 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक सामने खिलानी है

डॉ रेणु भारती ने बताया कि फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत जिले में जन जागरूकता का कार्यक्रम तेज गति से चलाया जा रहा है प्रखंडों एवं गांवों में टास्क फोर्स , सहीया , जलसहिया , स्कूलों के प्रतिनिधियों स्वास्थ्य कार्यकर्ता दवा प्रशासक के माध्यम से 11 से 25 फरवरी तक घर-घर घूम कर फाइलोरिया रोधी दवा डीईसी एल्बेंडाजोल का सेवन करना है।

DMO डॉ रेणु भारती बोकारो ने प्रशिक्षण देते हुए मुख्य रूप से बताया कि 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे गर्भवती महिलाएं अत्यंत वृद्ध एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर शेष सभी को दवा खिलानी है दवा खाली पेट नहीं खिलाना है

डॉ रेणु भारती ने कहा कि इस कार्यक्रम का सफल कार्यान्वयन हेतु कार्य योजना बनाई गई है जिसके तहत 25 लाख 29 हजार 921 लक्षित जनसंख्या को डीईसी एल्बेंडाजोल की एकल खुराक खिलाने की व्यवस्था की गई है प्रशिक्षण कार्यशाला के साथ-साथ माईकिंग , बैनर पोस्टर इत्यादि के माध्यम से जिले के हाट बाजार में कार्यक्रम से संबंधित जन समुदाय को जागरूक किया जा रहा है जिला स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं ग्राम स्तर पर गण्यमन व्यक्तियों को कार्यक्रम की पूरी जानकारी देते हुए फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं उन्होंने कहा कि लोगों के ज्यादा से ज्यादा जन सहभागिता से ही फाइलेरिया मुक्त अभियान को सफल बनाया जा सकता है अपने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से ईमानदारी और निष्ठा से काम करने के संकल्प को दोहराया है

इस मौके पर डॉक्टर रेणु भारती जिला मलेरिया पदाधिकारी बोकारो, चास नगर निगम एवं बोकारो स्टील सिटी की सहीया, बीटीटी , एफएलए , पीसीआई के प्रतिनिधि , स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

Share this Article
Leave a comment