विस्थापित संवेदक समिति की बैठक संपन्न।

JITENDRA CHAUHAN
2 Min Read

कथारा(बेरमो):कथारा स्थित कृष्ण चेतना कला परिसर में मंगलवार को विस्थापित संवेदक समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव व संचालन सचिव गोविंद यादव ने किया। यहां उपस्थित संवेदकों ने प्रबंधन द्वारा बड़े अमाउंट के टेंडर निकालने की मंशा व रणनीति से अवगत कराते हुए इस पर समिति द्वारा ठोस पहल करने का अनुरोध किया गया। संवेदकों ने कहा ऐसा होने पर क्षेत्र के विस्थापित संवेदको के समक्ष बेरोजगारी की भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव एवं सचिव गोविंद यादव ने कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर बहुत जल्द ही क्षेत्र के महाप्रबंधक, सभी परियोजना पदाधिकारी, एसओसी सहित संबंधित अधिकारियों के साथ वार्ता बैठक की जाएगी। किसी भी हालत में विस्थापित संवेदकों के हक एवं अधिकार को छीनने नहीं दिया जायेगा। वहीं उन्होंने दूसरे नाम से फर्जी विस्थापित संवेदक समिति बना रहे एक दो लोग से बचने की सलाह दी। कहा कि विस्थापित संवेदक समिति के सदस्यों की एकजुट को कोई नहीं तोड़ सकता। इस मौके पर बालेश्वर यादव, केदार यादव, भरत मेहता, ललन रविदास,गोपाल यादव, अनिल यादव,लाल बाबू सिंह,पवन कुमार सिंह, शमसुल हक,मो आरिफ, मो आसिक, मो निहाल, मो अमरुल, नरसिंह यादव,राजेश यादव,ओम प्रकाश यादव, सज्जाद अंसारी आदि मौजूद थे।

Share this Article
Leave a comment