नवनिर्मित राजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति भवन सह आरसीएमयू के कथारा क्षेत्रीय कार्यालय का विधिवत उद्घाटन आरसीएमयू के केंद्रीय अध्यक्ष सह बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने किया

JITENDRA CHAUHAN
3 Min Read

कथारा (बेरमो):कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप स्थित नवनिर्मित राजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति भवन सह आरसीएमयू के कथारा क्षेत्रीय कार्यालय का विधिवत उद्घाटन आरसीएमयू के केंद्रीय अध्यक्ष सह बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे आरसीएमयू के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह के साथ बड़ी संख्या में मौजूद आरसीएमयू एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ बेरमो विधायक का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें बारी बारी गुलाब एवं गुलदस्ता भेंट किया।इसके बाद बेरमो विधायक श्री सिंह ने बाबा साहेब की प्रतिमा माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। वहीं 100 गरीब असहाय एवं वृद्धो को कंबल वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, संचालन क्षेत्रिय सचिव विल्सन फ्रांसिस एवं धन्यवाद ज्ञापन बीएंडके के कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध सिंह पवार ने किया। यहां आयोजित कार्यकर्ताओं के संगोष्ठी कार्यक्रम में कथारा, बीएंडके, एवं ढोरी सहित गोमिया व बेरमो प्रखंड के आरसीएमयू एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी भी भारी संख्या में शामिल हुए। जिसमें

सीसीएल रीजनल समिति के अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडे ढोरी के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह, सचिव शिवनंदन चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष गणेश मल्लाह, केदार सिंह मुरारी सिंह, बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध सिंह पवार, क्षेत्रीय सचिव श्यामल सरकार, सलीम जावेद उर्फ मोती, एपी सिंह जयनाथ तांती, वेदव्यास चौबे, बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनिया, गोमिया प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडे महिला अध्यक्ष गीता देवी,पम्मी सिंह, सुषमा कुमारी आशा देवी, श्रीमती देवी, संज्योति देवी शामिल थे। यहां विधायक कुमार जय मंगल सिंह श्रमिक जमात में धर्म जाति पाति से ऊपर उठकर राजनीति होनी चाहिए। मजदूर वर्ग के हित अधिकार और कल्याण के लिए आरसीएमयू कटिबंध होकर पूरी तरह से कार्य कर रहा है। कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह मेरी प्रेरणा और मेरे परम मित्र थे। उन्होंने मुझे ऐसा परवरिश देकर ढाला हैं कि मजदूर और जनता की सेवा के लिए अपने जीवन की अंतिम सांस तक कार्य करता रहूं। मेरा पूरा जीवन मेरे मजदूर जमात और जनता के लिए समर्पित है। इस मौके पर अवधेश कुमार सिंह, राजेश शर्मा, आशीष चक्रवर्ती, चंद्रशेखर प्रसाद, दयाल यादव, हेमलाल महतो, ललेंद्र ओझा, प्रमोद कुमार सिंह, इस्लाम अंसारी, रंजय कुमार सिंह, अर्जुन रविदास, राजेंद्र दास, सुरेश महतो, मनीष कुमार, रंजीत सिंह,बबलू सिंह, रिंकू सिंह, मो कयूम अंसारी, मो कलीम, मो सनाउल्लाह, टिंकू पंडित, अनंत कुमार, प्रमोद यादव, देवाशीष आस, संतोष सिन्हा, सुजीत मिश्रा, अमनदीप सिंह, भीम सेंट लूईस, राकेश कुमार, पिंटू राय, बिंदुचंद हेमब्रम, तुलसी, सूर्यकांत त्रिपाठी, भीखम, संतोष गोड़, प्रवीण कुमार सिंह, सुरेश महतो, अर्जुन नोनिया, सुलेन्द्र, रवि कुमार, अमित कुमार मंसूर खान सहित युवा कांग्रेस के विजय यादव,अमन आकाश,मुकेश गिरी,अश्विनी कुमार,सोनू पांडे,राजेंद्र वर्मा,विजय पटेल,शशि कुमार, कुंवर प्रताप सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Share this Article
Leave a comment