कथारा पुलिस ने 5 क्विंटल अवैध लोहा किया जप्त, अज्ञात लोगों पर दर्ज की प्राथमिकी 

JITENDRA CHAUHAN
1 Min Read

 

कथारा(बेरमो):कथारा ओपी पुलिस ने बुधवार की अगले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर कथारा सीपीपी प्लांट के समीप स्थित दामोदर नदी घाट से लगभग 5 क्विंटल अवैध लोहा जप्त किया। वहीं अज्ञात लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की गई है। पुलिस ने ट्रैक्टरों की मदद से जप्त अवैध लोहा को कथारा ओपी लाया गया हैं। इस संबंध में कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि अवैध लोहा एवं कोयला के विरुद्ध छापेमारी अभियान निरंतर जारी रहेगा। किसी भी हाल में अवैध कार्य नहीं होने दिया जाएगा। इस छापेमारी अभियान में सहायक अवर निरीक्षक कृष्णानंद पाठक सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Leave a comment