कथारा : रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जारंगडीह बाजार स्थित दुर्गा मंदिर मे सुबह से ही उत्सव का माहौल रहा पूजा पाठ, आरती, महाप्रसाद वितरण, सहित दीपोत्सव के साथ जमकर आतिशबाजी की गई रात्रि मे भव्य माता जागरण का आयोजन शिव मंदिर समिति के और से किया गया जागरण की शुरुआत शिव मंदिर से माता रानी का ज्योत निकाल कर जागरण स्टेज में विराजमान किया गया जहां पूजा अर्चना की गई। जागरण की यहाँ मां का ज्योत में शीश झुकाकर शुरुआत कराई। यहां हजारीबाग से आये जागरण के गायक दौलत कुमार ने ज्योत स्वागत गीत गणेश बंदना, हनुमान स्तुति आदि भजन प्रतुत कर किया। यहां हजारीबाग से आई गायिका ने अपने पुराने अंदाज में माता रानी से जुड़े हिंदी, खोरठा, भोजपुरिया, बंगाली आदि अनेको भजन व गीत प्रस्तुत की जिसमे मेरे झोपड़े के भाग आज खुल जायेंगे राम आएंगे, मन लेके आया माता रानी के भवन में…. भांगड़ भोला…. मैया का जोड़ा लाल लाल लाल….. आदि प्रस्तुत कर लोगो को झुमाया लोग आस्था रखते हुए जागरण में खुल कर नृत्य किया खासकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। दूसरे कलाकारों ने शिव पार्वती, राम जी के कई भजन राम जी की निकली सवारी, हमसे भांग न पिसाई है गणेश के पापा…. आदि भजन को प्रस्तुत कर लोगो को भक्ति सागर में गोता लगाने को मजबूर कर दिया। जागरण को सफल बनाने में समिति के धनंजय त्रिवेदी उर्फ़ टिंकू पंडित, रवि शंकर दुबे, राजकुमार विश्वकर्मा, चन्दन गुप्ता, ॐ त्रिवेदी, बीरेंद्र ठाकुर, सोनू लाला, दिनेश शर्मा, अनिल साव, दीपक गुप्ता, संतोष सोनार, कृष्णा कुमार वहीं पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव बुलबुल देवी कुंती देवीआदि लोग उपस्थित थे।