जमशेदपुर(झारखंड):न्यू बारीडीह में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बदमाशो ने ले ली जान, पुलिस आरोपियों को धर पकड़ तेज कर दिया हैं।
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत न्यू बारीडीह में गुरुवार देर रात पुराने विवाद को लेकर एक युवक की पीट- पीटकर हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इस मामले में थाना में लिखित शिकायत की गई है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोलू सिंह ड्यूटी से वापस घर आ रहा था. तभी न्यू बारीडीह के पास कुछ बदमाशो ने वहां गोलू सिंह की बाइक को उन लोगों ने रुकवाया और मारपीट शुरू कर दी. वहां से गोलू किसी तरह भागते हुए घायल अवस्था में घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद उसे घर वाले अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई, वहीं पुलिस हर बिंदु से मामले की जाँच कर रही हैं।