नावाडीह प्रखंड के चपरी पंचायत के मुंगो गाँव एवं गुंजरडीह पंचायत के युवाओं ने संयुक्त कैंडल मार्च निकाला:जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद 5 जवानों को दी श्रद्धांजलि, रखा दो मिनट का मौन।

Nirmal Mahto
4 Min Read

 

नावाडीह (बेरमो):झारखंड राज्य के बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड स्थित चपरी पंचायत के मुंगो एवं गुंजरडीह पंचायत में जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों द्वारा देश के सुरक्षा बल के पांच जवानों को मार दिए जाने से आहत युवाओं के द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जहां युवाओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडिल जलाकर दो मिनट का मौन धारण किया।

सेना के शहीद जवानों के लिए आयोजित शोक सभा आयोजन में युवा नेता टिंकू कुमार शर्मा एवं समाजसेवी चंदन कुमार ठाकुर एंव मुखिया प्रतिनिधि सुंदर महतो और पूर्व मुखिया गौरी शंकर महतो के नेतृत्व मे मुंगो शिव मंदिर परिसर में में एकत्रित युवाओं ने चटनियाटांड़ में शाहिद पप्पू प्रसाद की प्रतिमा पर कैंडिल जलाकर दो मिनट का मौन रखा। शोक सभा के उपरांत युवा नेता टिंकू कुमार शर्मा ने कहा जम्मू-कश्मीर में पिछले एक महीने के अंदर आतंकी घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. सबसे पहले 9 जून को आतंकियों ने जम्मू के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस को निशाना बनाया, जिसमें 9 लोग मारे गए. फिर, आतंकियों ने कठुआ में 8 जुलाई को सेना की गाड़ी को टारगेट किया, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे.

नौशेरा में 10 जुलाई को आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, हालांकि वह नाकामयाब रही. लेकिन 16 जुलाई यानी की आज आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 4 जवान शहीद हो गए और एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई.

पिछले एक महीने के अंदर आतंकी 7 बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिनमें 12 जवान शहीद हुए हैं और 9 आम नागरिकों की मौत हुई है.डोडा में हुए आतंकी हमले में 5 जवानों की शहादत के बाद लोगो मे पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है। अब सभी लोग एक सुर में मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला कर शहादत का बदला लिया जाए। शहीदों को श्रद्धाजलि देने के लिए मुंगो मंदिर चौक से सैकड़ो लोगो ने कैंडल मार्च निकाला और शाहिद जवान अमर रहे के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। लोगों ने कहा कि जम्मू संभाग 1990 के बाद शांत था लेकिन पिछले कुछ वर्षों से अब जम्मू संभाग में आतंकी घटनाएं काफी बढ़ गई है।

समाज सेवी चंदन ठाकुर कहा कि इन सभी आतंकी वारदातों के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। पाकिस्तान में इतनी हिम्मत नही है कि वो हमारे साथ आमने सामने का युद्ध कर सके इसलिए वो हमारे देश मे आतंकी हमले करवा कर हमारे देश मे दहशत फैलाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान में जितने भी आतंकी शिविर चल रहे हैं उन पर एयर स्ट्राइक या सर्जिकल स्ट्राइक कर उन्हें खत्म कर पाकिस्तान को उसी की भाषा मे जवाब दिया जाए ताकि भविष्य में पाकिस्तान भारत की तरफ आँख उठा कर देखने की हिम्मत न करे। मौके पर संजय मिश्रा, सचिन कुमार, नामित ठाकुर, प्रीतम महतो, प्रकाश महतो, जितेंद्र महतो, शेखर कुमार, पिंटू रविदास, रिंकू आदि लोग मौजूद थे

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment