सेरेंगदाग के भैंस बथान माइंस में खनन कार्य के 7 वाहनों आगजनी मामले पर दो समर्थक गिरफ्तार एसपी ने प्रेस वार्ता का दी जानकारी, अभियुक्त के मां का बकाया ₹200000 कंपनी द्वारा नहीं दिए जाने से था नाराज

admin
admin  - NAZAR AAP TAK NEWS
2 Min Read

गुमला: सेरेंगदाग के भैंस बथान माइंस में खनन कार्य के 7 वाहनों आगजनी मामले पर दो समर्थक गिरफ्तार एसपी ने प्रेस वार्ता का दी जानकारी, अभियुक्त के मां का बकाया ₹200000 कंपनी द्वारा नहीं दिए जाने से था नाराज

गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र सतकोनवा पिकेट अंतर्गत सेरेंगदाग भैस बाथइन माइंस के खनन कार्य में लगे हुए सात वाहनों को माओवादियों द्वारा 8 जनवरी को आग के हवाले कर दी गई थी इस मामले पर पुलिस ने इस कांड में पुलिस की रेकी करने व समर्थकों में जयनाथ खेरवार सेरेंगदाग निवासी व सुनील उरांव शेरका मैला पाठ निवासी को गिरफ्तार किया जिसके बाद दोनों को आज जेल भेज दिया।
इस मामले पर गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने अपने कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया है इस कांड को माओवादी के सबजनल कमांडर रविंद्र गंजू के दस्ते के द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था जिस मामले पर उसके समर्थन करने वाले दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
वहीं यह भी बताया कि गिरफ्तार जयनाथ की मां M2 कंपनी में खाना बनाने का काम करती थी कंपनी के द्वारा करीब 2 लाख रुपए का भुगतान काफी दिनों से जयनाथ की मां को नहीं किया गया था जिस वजह से वह नाराज भी था इसके बाद सुनील उरांव के सहयोग से रविंद्र गंजू एवं उसके दस्ते के माध्यम से संयंत्र कर इस घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले पर पुलिस ने की स्कूटी भी जप्त किए हैं।

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment