धनबाद : धनबाद सदर थाना इलाके के विशुनपुर बारामुड़ी खटाल के समीप जमीन विवाद में हुए मारपीट के बाद मोती यादव की निजी अस्पताल में मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर राजद नेता सुंदर यादव SNMMCH पहुंचे और पूरे मामले पर पुलिस से दोषियों को गिरफ्तार कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की मांग की है।
इलाज को दौरान व्यक्ति की मौत बेटा घायल
SNMMCH पहुंचे सुंदर यादव ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि मोती यादव की जमीन पर सांसद समर्थक शिबू गोप सहित अन्य के द्वारा जबरन कब्जा और रंगदारी की मांग की जा रही थी। विरोध करने पर मोती यादव और उनके पुत्र को रड से मारकर घायल कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मोती यादव की मौत हो गई जबकि उनके पुत्र का इलाज चल रहा है इसमें प्रशासन मौन है और किसी के इशारे पर कार्य रही है अभिलंब गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
शिकायत करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
जबकि घायल युवक ने बताया कि शिबू, प्रफुल्ल सहित अन्य लोग आए थे और जबरन उनकी जमीन में रास्ता और रंगबाजी की मांग कर रहे थे। मना करने पर पिता सहित उन पर हमला कर दिया जिससे उनके पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। आगे उसने बताया कि थाना में भी इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है लेकिन पुलिस कुछ कार्रवाई नहीं कर रही है।
घटना के बाद काफी संख्या में परिजन सहित स्थानीय लोग SNMMCH पहुंचे और न्याय की मांग करने लगे। लोगों का आरोप था कि पुलिस मौन बैठी है और कार्रवाई नहीं कर रही है। हालांकि पूरे मामले पर पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था दीपक कुमार ने बताया कि आरोपियों की धर पकड़ जारी है और बहुत जल्द सभी आरोपित गिरफ्त में होंगे।
धनबाद में मौत मामले पर फूटा गुस्सा, प्रदर्शनकारियों ने 8 लेन रोड को किया जाम।
जमीन विवाद में हुई मारपीट एवं मौत के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने आज 8 लेन रोड जाम कर दिया है। इससे आवागमन ठप हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, धनबाद के बारामुरी खटाल के निकट मारपीट हुइ थी। इसमें मोतीलाल यादव की मौत हो गयी थी। इसमें सांसद समर्थक शिबू गोप पर आरोप लगा था। परिजन और स्थानीय शव के साथ आगजनी कर रहे हैं। वहीं सदर थाना प्रभारी आरएन ठाकुर दल बल के साथ मौजूद है और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास चल रहा है।