दुमका(झारखंड):बहुचर्चित सनोज हत्या कांड का हुआ उधवेदन ।दुमका पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।बता ओम ट्रेवल्स के मैनेजर सनोज कुमार का अपराधियों द्वारा छः गोली मार कर हत्या कर दिया गया था ।पुलिस के सामने बड़ी चुनौती थी लगभग महीना बिताने ही वाला था कि इस मामले में आखिर दुमका पुलिस को कामयाबी मिल ही गई ।मामले खुलासा करते हुए एसपी पिताम्बर सिंह खेरवार ने बताया कि ओम ट्रेवल्स के मैनेजर सनोज कुमार का हत्याकांड खुलासा हो गया है यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है हत्या में शामिल एक आरोपी को गोड्डा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है ।मामले में शामिल अन्य तलाश जारी है।