पतरातू में ग्रामीण की दुःखद मृत्यु पर आंदोलन कर रहे लोगों को बरगलाने पहुंचे योगेंद्र साव का हुआ भारी विरोध

admin
admin  - NAZAR AAP TAK NEWS
1 Min Read

पतरातू(झारखंड):पतरातू में ग्रामीण की दुःखद मृत्यु पर आंदोलन कर रहे लोगों को बरगलाने पहुंचे योगेंद्र साव का हुआ भारी विरोध

________________________
हजारों ग्रामीणों ने योगेंद्र साव मुर्दाबाद – अंबा प्रसाद मुर्दाबाद के लगाए नारे
________________________
सोमवार देर शाम सड़क दुर्घटना में पालू निवासी महेश महतो की दुःखद मौत होने पर मंगलवार हजारों ग्रामीण खैरा मांझी के पास आंदोलन के लिए एकत्रित हुए थे। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक योगेंद्र साव ने मामले पर मामले की लीपा पोती करने का प्रयास किया। जिससे उपस्थित ग्रामीण भड़क गए और योगेंद्र साव मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। ग्रामीण योगेंद्र साव से काफी अक्रोशित दिखे।

Share this Article
1 Comment