बेरमो बोकारो: नव वर्ष एवं मकर संक्रांति के अवसर पर गिरिडीह लोकसभा के पूर्व सांसद श्री रविंद्र कुमार पांडे के आवास पर चूड़ा दही तिलकुट भोज का आयोजन किया गया इस अवसर पर क्षेत्र के हजारों लोगों ने शिरकत की और दही चूड़ा तिलकुट खाया इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री पांडे ने कहा कि क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए पूरे क्षेत्र के कोयला प्रोडक्शन का 50% रोड सेल के माध्यम से बिक्री किया जाए ताकि यहां के बेरोजगारों को रोजगार मुहैया किया जा सके इसी तरह बड़े-बड़े कार्यो का निविदा नहीं निकालकर छोटे-छोटे निवेदा निकाला जाए जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझे उम्मीदवार बनाती है तो मैं चुनाव लड़ूंगा नहीं तो आगे के रणनीति पर विचार किया जाएगा इस अवसर पर भाजपा नेता प्रहलाद बरनवाल समाजसेवी जुगेश तिवारी रविंद्र मिश्रा देवदास जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह राजन साव टिंकू गुप्ता ओम शंकर सिंह जगन्नाथ राम वरिष्ठ पत्रकार राकेश वर्मा उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
गिरिडीह लोकसभा के पूर्व सांसद श्री रविंद्र कुमार पांडे के आवास पर चूड़ा दही तिलकुट भोज का आयोजन
आप का सहयोग हमारा लक्ष्य है कि बेरमो के तमाम भ्रष्टाचार ,समस्याएं ,घटना, दुर्घटनाएं से जुड़ी खबरें निष्पक्ष ,निर्भीक, निडर होकर नजर आप तक न्यूज़ में प्रसारित करेंगे हमें आशा है की आप लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरें हमारी मोबाइल नंबर 9546470382 पर संपर्क कर अपनी समस्या हमें बताएंगे ,धन्यवाद
Leave a comment
Leave a comment