कथारा डीएवी स्कूल के बच्चों ने नेशनल गेम में अपना परचम लहराया और गोल्ड मेडल स्कूल का नाम किया

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

कथारा डीएवी स्कूल के बच्चों ने नेशनल गेम में अपना परचम लहराया और गोल्ड मेडल स्कूल का नाम किया

कथारा : कथारा डीएवी स्कूल ने डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के वॉलीबॉल, दौड़ एवं उसू में जीत हासिल करके राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है। इस जीत पर कथारा डीएवी स्कूल में बुधवार को विद्यार्थियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा जीएम दिनेश कुमार गुप्ता, उनकी धर्मपत्नी सह समाजसेवी सीमा गुप्ता एवं प्राचार्य विपिन राय ने संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ी विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जीएम श्री गुप्ता ने कहा कि डीएवी कथारा शिक्षा के साथ खेलकूद के क्षेत्र में देश में अपना लोहा मनवा रहा है। वहीं विद्यार्थियों ने कहा कि प्राचार्य, खेल शिक्षक रणजीत सिंह, शिव प्रकाश सिंह, राहुल कुमार सिंह एवं टीम मैनेजर राकेश रंजन, खुशबू कुमारी, ममता पात्रा आदि शिक्षकों से मिले बेहतर प्रशिक्षण एवं सहयोग से जीत कि सफलता हासिल हुई है। पूरे देश के विभिन्न राज्यों पहुंचे इस राष्ट्रीय नेशनल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में कथारा डीएवी ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट के अंडर 14 एवं 19 में विजेता ( गोल्ड), अंडर 17 में उपविजेता ( सिल्वर ), 800 मीटर दौड़ में सिल्वर, उसू खेल के अंडर-19 में गोल्ड, व अंडर 14 एवं 17 में सिल्वर पदक हासिल किया है। मौके पर बबलू दसौंधी, आराधना सिंह, रेखा कुमारी ,टी एम पाठक, एनएल मिश्र मौजूद थे।

Share this Article
1 Comment