ट्रेन की चपेट में आकर के एक वृद्ध की मौत
मृतक की पहचान नहीं होने पर गोमिया जीआरपी ने शव को लिया कब्जे में
कथारा /गोमो बरकाकाना रेलखंड जारंगडीह स्टेशन पश्चिमी केबिन के कुछ ही दूर पोल संख्या 29/37 एंव 37/31 पोल संख्या के बीच एक वृद्धा ने रेलवे लाइन में आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सबसे पहले केबिन स्टॉफ को लगा तभी इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर सहित गोमिया जीआरपी को दी गई सुचना पर पहुंचे आरपीएफ के कांस्टेबल रामेश्वर राम एवं एके तिवारी ने बताया कि यह घटना सुबह 4:30 से 5 के बीच का है। घटना के काफ़ी देर तक स्वजन नहीं आये तभी जिआरपी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर गोमिया ले गया। मृत वृद्धा की उम्र लगभग 70 वर्ष की होंगी आत्महत्या किस कारण से किया इसकी पता नहीं चल पाया है या कोई हत्या कर शव को रेल लाइन मे फेंक दिया पुलिस इसकी जाँच कर रही है।