जैनामोड़ चैम्बर्स के सदस्यों ने जरीडीह इंस्पेक्टर शंकर कामती को दी बधाई
जैनामोड़ । जरीडीह थाना इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर शंकर कामती को डी एस पी में प्रमोशन होने पर बधाई दी गई । यह बधाई जैनामोड़ चैम्बर्स आॉफ कार्मस के अध्यक्ष एवं सदस्यों के द्बारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया । स्वागत करते हुए अध्यक्ष श्री सिंह ने प्रमोशन प्राप्त श्री कामती के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। स्वागत के अवसर पर मुख्य रूप से रामापति पांडेय , नवीन गर्ग , छत्रपति महतो ,नील कंठ मंडल , सुनील कुमार उपस्थित थे ।