भेण्ङरा स्थित जलेश्वरी मंदिर में उमङ रही है श्रद्धालुओं की भीड़
मेले का लुफ्त उठा रहे है लोग जमकर हो रही है खरीदारी
नावाङीह( बोकारो ): नावाङीह प्रखंड क्षेत्र के लोहा नगरी भेंडरा में मां जलेश्वरी मेला श्रद्धालुओं की उमङती भीड़ देखी जा रही वही माता जलेश्वरी के चरणो में माथा टेक कर मन्त मांग रहे हैं तथा मन्ते पुरी होने पर प्रसाद भी चढावा चढा रहे हैं तथा तरह तरह के सामानो की जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं ।समिति के नरेश विश्वकर्मा ने बताया कि मेला में सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर छोटा झूला, बड़ा झूला, ब्रेकडांस झूला, मीना बाजार, मौत का कुआं, स्टूडियो, व्यंजनों के स्टॉल, जादूघर आदि की व्यवस्था की गई है। यहां पहुंचने वाले हर व्यक्ति मां जलेश्वरी की पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगते हैं।
भेंडरा की मुखिया नरेश विश्वकर्मा ने बताया कि यहां मेला में मुख्यत: स्थानीय लौह कर्मियों द्वारा निर्मित तलवार, भुजाली, कटार, साबल, हथौड़ा आदि की बिक्री होती है। अध्यक्ष नरेश विश्वकर्मा सचिव गोपाल विश्वकर्मा, कोषाध्यछ दीपक कु नायक, संयोजक राजेन्द्र विस्वकर्मा, उप सचिव ललित रविदास, उपाध्यछ गोपाल प्रसाद यादव , नीता देवी, जया प्रसाद, मोनिका देवी,गीता देवी, चमेली देवी, विकाश यादव, मनोज सिंह, मुकेश नायक एवं मेला लगाने में ग्रामीणों की अहम योगदान रहा।