उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने की अध्यक्षता, जिला परिषद सभागार में क्लस्टर फैसिलिटेशन प्रोजेक्ट (सीएफपी) अंतर्गत प्रशिक्षण सह उन्मूखीकरण का हुआ आयोजन

Nirmal Mahto
2 Min Read

■ आम के उत्पादन में जिले को बनाएं अग्रणीः डीडीसी…

■ उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने की अध्यक्षता, जिला परिषद सभागार में क्लस्टर फैसिलिटेशन प्रोजेक्ट (सीएफपी) अंतर्गत प्रशिक्षण सह उन्मूखीकरण का हुआ आयोजन

■ सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ), सभी एई/जेई, रोजगार सेवक आदि हुए शामिल

बोकारो (बोकारो) : जिला परिषद कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को क्लस्टर फैसिलिटेशन प्रोजेक्ट (सीएफपी) एवं बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत आम बागवानी का प्रशिक्षण सह उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने की। कार्यशाला की शुरूआत उप विकास आयुक्त,राज्य स्तरीय रिसोर्स पर्सन श्री अनुपम भारती, उप निदेशक कृषि/मनरेगा कोषांग रांची के श्री अरविंद कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सह उन्मूखीकरण कार्यशाला में बताई गई बतों को ध्यान से सुनने/जानने एवं क्षेत्र में उसके अनुरूप अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। ताकि इस प्रशिक्षण सह उन्मूखीकरण कार्यशाला का उद्देश्य पूर्ण हो सके। उन्होंने आम उत्पादन में जिले को अग्रणी बनाने की बात कहीं।

प्रशिक्षण सह उन्मूखीकरण कार्यशाला में सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ), सभी सहायक अभियंता (एई), कनीय अभियंता (जेई), कसमार एवं पेटरवार के रोजगार सेवक आदि शामिल हुए।

मौके पर राज्य स्तरीय रिसोर्स पर्सन श्री अनुपम भारती ने जिला स्तर पर क्लस्टर फैसिलिटेशन प्रोजेक्ट (सीएफपी) के बेहतर क्रियान्वयन हेतु विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया तथा आम बागवानी अंतर्गत बेहतर उत्पादन हेतु विस्तृत जानकारी दी।

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment