नावाडीह (बोकारो) : नावाडीह प्रखण्ड के चपरी पंचायत अन्तर्गत बिनोद बिहारी सरस्वती विद्या मंदिर गुंजरडीह(मूंगो) में डी एम एफ टी से चार कमरा का निर्माण कार्य का तथा गुंजरडीह पंचायत अंतर्गत बड़ा तलाब गुंजरडीह का जीर्णोधार व सौंद्रीकरण का शिलान्यास सोमवार को सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो एवं प्रमुख पुनम देवी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व शिलापट्ट अनावरण कर किया। शिक्षा मंत्री ने से समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तालाब के जीर्णोद्धार होने से गुंजरडीह समेत आसपास के गांवों के लोगों को नहाने-धोने समेत सिंचाई की सुविधा मिलेगी। साथ ही स्कूल में अतिरिक्त कमरा बन जाने से बच्चों को एक अच्छा माहौल मिलेगा ।वही ज्योतिष के प्रचंड विद्वान स्वर्गीय चेतलाल महतो के नाम से तोरणद्वार जल्द ही मुंगो चौक में बनेगा। मौके पर मुखिया जयलाल महतो ,मंत्री प्रतिनिधि लोकेश्वर महतो , गौरीशंकर महतो, नावाडीह थाना प्रभारी महावीर पंडित सहित जैप के जवान उपस्थित थे।