स्वास्थ्य, सुख और शांति का संगम है विहंगम योग : सुखनंदन सिंह ‘सदय’

KHIRODHAR RAJ
3 Min Read
  • स्वास्थ्य, सुख और शांति का संगम है विहंगम योग- सुखनंदन सिंह ‘सदय’
  • विहंगम योग की आध्यात्मिक सत्संग की संगोष्ठी का हुआ आयोजन

बेरमो (बोकारो): विहंगम योग संत समाज बेरमो कोयलांचल शाखा के द्वारा फुसरो के अवध विवाह मंडप में रविवार को विहंगम योग की आध्यात्मिक सत्संग की संगोष्ठी का आयोजन किया गया. यहॉ महर्षि सदाफल जी महाराज, प्रथमाचार्य श्री धर्मचंद्रदेव जी एवं वर्तमान सदगुरू आचार्य श्री स्वतंत्र जी के चित्र के समीप अतिथियो ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर एवं ‘अ’ अंकित श्वेत ध्वजा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. यहाँ मुख्य वक्ता के रूप में धर्म मर्मज्ञ विचारक श्री सुखनंदन सिंह सदय, बिदेश्वरी दुबे, गिरजाशंकर पांडेय व प्रदीप कुमार शामिल थे. मुख्य वक्ता के रूप में धर्म मर्मज्ञ विचारक श्री सुखनंदन सिंह सदय व बिदेश्वरी दुबे ने कहा कि स्वास्थ्य, सुख और शांति का संगम है विहंगम योग. सेवा, सत्संग और साधना की त्रिवेणी है विहंगम योग. विहंगम योग का ध्यान आंतरिक शांति का मार्ग प्रशस्त करता है. एक साधक जब सिद्धासन में बैठकर अपनी चेतना को गुरु उपदिष्ट भूमि पर केंद्रित करता है तो वह मानसिक व आत्मिक शांति का अनुभव करता है. मन पर नियंत्रण न होने से ही समाज में तमाम विसंगतियां फैली हैं. ध्यान में मानव मानवीय गुणों से मंडित होकर दिव्यगुण स्वाभाव वाला बन जाता है.
कहा कि आत्मोद्धार का सर्वश्रेष्ठ साधन है भक्ति. लेकिन आज की भक्ति अज्ञान, आडम्बरयुक्त जड़ भक्ति है. जड़ भक्ति से ऊपर उठकर भक्ति के चेतन पथ पर अग्रसर होने की आवश्यकता है. अधिकांश व्यक्तियों का जीवन अविद्या एवं अंधकार में व्यतीत हो रहा है. विहंगम योग ही विशुद्ध चेतन भक्ति है. ए जिसमे साधक संपूर्ण विकारों को त्याग कर आतंरिक शुद्ध स्वरूप की प्राप्ति कर लेता है. कार्यक्रम का संचालन प्यारेलाल यादव ने किया. मौके पर फुसरो नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, अग्रवाल कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, निलकंठ रविदास, द्वारिका प्रसाद, सुरेश बंसल, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, पूर्व मुखिया ललन सिंह, अजय गोयल, मनोज गोयल, दयांनद वर्णवाल, सतेंद्र नारायण प्रसाद, जीएस पांडेय, विंदा राम, रमेश ठाकुर, वैदेही श्रीवास्तव, केपी सिंह, मालती देवी आदि लोग मौजुद थे.

Share this Article
Follow:
आप का सहयोग हमारा लक्ष्य है कि बेरमो के तमाम भ्रष्टाचार ,समस्याएं ,घटना, दुर्घटनाएं से जुड़ी खबरें निष्पक्ष ,निर्भीक, निडर होकर नजर आप तक न्यूज़ में प्रसारित करेंगे हमें आशा है की आप लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरें हमारी मोबाइल नंबर 9546470382 पर संपर्क कर अपनी समस्या हमें बताएंगे ,धन्यवाद
1 Comment