राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक ऐसी संस्था है जो किसी भी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखती है : प्रकाश कुमार सिंह

Nirmal Mahto
3 Min Read

बेरमो (बोकारो): राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बेरमो के शाखा के द्वारा मकर संक्रांति समरसता मिलन समारोह जीएम कॉलोनी ढोरी स्थित कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन विद्यालय में आयोजित किया गया. यहॉ मुख्य अतिथि में सीरम इंस्टिट्यूट के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह उपस्थित रहे. धर्म जागरण मंच के पंकज पांडेय ने अतिथियों का परिचय करवाया. मुख्य शिक्षक मनोहर चौधरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक ऐसी संस्था है जो किसी भी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखती है. कहा कि इसके सदस्य लगातार समाज सेवा में लगे रहते हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अंतर्गत विद्या भारती के स्कूल चलता है, जिससे मैं अभी पढ़ाई कर आज इस पद पर पहुंचा हूं. आरएसएस में व्यवहार, आचरण, दूसरो का सम्मान करना सिखाती है. कहा कि दिल्ली में 7 अनाथ बच्चों को मैंने गोद ली है और उसका पूरा खर्च मैं स्वयं वहन कर रहा हूं. कहा की समाज सेवा सबसे उत्तम सेवा है.
इसके उपरांत कस्तूरबा श्री विद्यानिकेतन ढोरी के द्वारा सिरम इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह का स्वागत किया गया. विद्यालय के सचिव धीरज पांडेय तथा प्रधानाचार्य इंद्रावती मिश्रा ने पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र तथा श्रीफल देकर स्वागत किया. मुख्य अतिथि श्री सिंह के स्वागत में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत जाकर उनका स्वागत किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पुष्प देकर स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन विधालय को 2 वाटर प्यूरीफायर मशीन तथा खेलकूद के समान समान दिए. कहा कि मैं भी विद्या भारती का छात्र रहा हूं, इस कारण इस स्कूल को कभी भी किसी तरह की जरूरत हो तो मुझसे संपर्क करें मैं उसे पूरा करने का कार्य करूंगा.
मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह मंचु सिंह, संतन मिश्रा, डॉ उषा सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह, भाजमुयो जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार, अशोक मिश्रा, दिनेश सिंह, कैलाश ठाकुर, मधुसूदन सिंह, विकास सिंह, उज्जवल मुखर्जी, सुमित सिंह, सूरज सिंह, प्रशांत सिंह उर्फ सन्नी, गजेंद्र प्रसाद सिंह, संजय गुप्ता, अनिलचंद्र झा, अमित सिंह, अश्वनी मिश्रा उर्फ सत्यम, सुनील चंद्र झा, बसंत पाठक, भरत वर्मा, संतोष गुप्ता, कृष्ण कुमार, शिवलाल रविदास, दयानंद अग्रवाल, प्रकाश कुमार, कुंज बिहारी प्रसाद, उत्तम मिश्रा, जगरनाथ राम, अनुपमा झा, वंदना कुमारी, मदन प्रसाद गुप्ता, रामू तांती, ब्रिज बिहारी पांडेय, पंकज कुमार मिश्र आदि लोग मौजुद थे.

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment