- ढोरी ग्राउंड कमेटी की ओर से एरिया चैंपियन ट्रॉफी 5 क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन
- युवाओं को इस तरह के खेल में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है : प्रकाश सिंह
- ढोरी ग्रांउड 10 करोड की लागत से बनेगा स्टेडियम : रविन्द्र पांडेय
बेरमो (बोकारो): फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत ढोरी ग्राउंड में ढोरी ग्रांउड कमेटी द्वारा एरिया चैंपियन ट्रॉफी 5 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह व अतिथि गिरीडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय मौजुद थे. यहॉ समर्पण एक पहल के चंदन कुमार चौहान के द्वारा मुख्य अतिथि प्रकाश कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि प्रकाश कुमार सिंह ने खिलाडीयो का परिचय लेकर एवं क्रिकेट खेल कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि इस ग्राउंड को स्टेडियम बनाने का कार्य किया जा रहा है. लगातार युवाओं को भी इस तरह का आयोजन करवाना चाहिए. जिससे कि प्रतिभा जो भी है बाहर निकलने का कार्य करेगी और उसे राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का कार्य हम सभी लोग मिलकर करेंगे. जिससे बेरमो का नाम रोशन हो. लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक लोगों को समाज सेवा करनी चाहिए. बताया कि 60 बच्चों को गोद लेकर उनका नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रहे है. गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि ढोरी ग्राउंड से काफी लगाव है. इस ग्राउंड को स्टेडियम बनाने के लिए 10 करोड़ रुपये की लागत से बनवाया जायेगा और इस स्टेडियम का नाम स्व:राजेन्द्र प्रसाद सिंह नाम रखा है.
मौके पर डॉ उषा सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन सिंह, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, नगर अध्यक्ष सुमित सिंह, बृजबिहारी पांडेय, संतोष कुमार, टुनटुन तिवारी, धीरज पांडेय, कैलाश ठाकुर, बिनोद महतो, विकास सिंह, कैलाश ठाकुर, निरंजन चौहान, सन्नी सिंह, सूरज सिंह, महेन्द्र चौधरी, धीरज पाण्डेय, कुंजबिहारी प्रसाद, फुसरो नप के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, लालमोहन महतो टिनू सिंह, महारूद्र सिंह, महेंद्र चौधरी, कुंजबिहारी प्रसाद, भरत वर्मा, दिनेश सिंह, सलिम जावेद उर्फ मोती, देवतानंद दुबे, दिपेश चौहान आदि लोग मौजुद थे.