- चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
- बाबा तिलका मांझी कल्ब जैना बस्ती ने कराया आयोजन
जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैना पंचायत के जैना बस्ती के फुटबॉल खेल मैदान में चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । खिलाड़ियों एवं कलाकारों को मेंडल, शील्ड कप एवं पारितोषिक वितरण से सम्मानित किया गया । यह सम्मान में मटका दौड़ के लिए प्रथम उषा देवी , द्बितीय शीला देवी और विराजी देवी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । म्यूजिक चेयर दौड़ के लिए प्रमीता कुमारी ,को प्रथम ,अंजु सोरेन द्बितीय और मायुकू देवी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एन वाई सी कल्ब केंदुआडीह ने विजयी प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन किया । मुख्य अतिथि हीरालाल मांझी ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि बाबा तिलका मांझी के जीवनशैली को झारखंड के इतिहास में शामिल किया जाना चाहिए । इस अवसर पर मुख्य रूप से बाबूचंद सोरेन ,सोनू सोरेन , मनोज कुमार हेम्ब्रम , जिला झामुमो कोषाध्यक्ष अशोक मूर्मू , जिला परिषद सदस्य सुनीता टुडू , जैना पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी ,उदय बेसरा , रमेश कुमार बेसरा ,अजय हेम्ब्रम, सुनील किस्कू आदि उपस्थित थे ।