हथिया पत्थर मेला में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ घंटों रहा हिंदुस्तान पुल जाम

KHIRODHAR RAJ
2 Min Read

बेरमो( बोकारो): बेरमो कोयलांचल क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा हथिया पत्थर धाम दामोदर नदी तट पर प्रत्येक वर्ष की भांति लगने वाले मकर संक्रांति को मेला में श्रद्धालुओं की भीङ उमड़ पड़ी हिंदुस्तान पुल घंटो – घंटो तक जाम रहा पुलिस प्रशासन अपना जी तोड़ मेहनत कर लोगों के आवागमन चालू रखने में अपनी अहम भूमिका निभाई मेला में भी पेटरवार प्रखंड के पुलिस जवान सहित महिला जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था में पुरा योगदान दे रहे थे करोना काल में मेला नहीं लगने के कारण कारण इस वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ काफी रहा इसी क्रम में नावाडीह विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में 13 तारीख को जबर टुसू मेला के बाद से 14 जनवरी को निर्मल महतो चौक से टूसू विसर्जन यात्रा का प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन में उमड़ी भीड़ के कारण भी हिंदुस्तान पुल जाम में फंसा रहा जिसका नेतृत्व खतियान संघर्ष समिति कर रही थी जिसमे मुख्य रूप से जयराम महतो के अलावा आजसू के संतोष महतो शामिल थे मेला में मेला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव संजय मल्लाह, कोषाध्यक्ष रोहित सिह के अलावा गोविंद सिंह ,जितेंद्र सिंह, बिट्टू विश्वकर्मा, संजू महतो गोपाल मल्लाह, मनोज केवट, शंकर महतो, मुकेश विश्वकर्मा, मनोज सिंह, प्रताप सिंह, मनिंजर सिंह ,सुनील सिंह, हीरालाल सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने योगदान देते हुए मेला में दर्शकों का सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में योगदान दिया मेले में कई बच्चे इधर-उधर होने पर समिति द्वारा खोज खबर लेने में भूमिका निभाते रहे मेला में मुख्य रूप से आजसू के केंद्रीय सचिव काशी नाथ सिंह, पेटरवार प्रखंड के प्रमुख शारदा देवी, पंचायत समिति सदस्य नारायण सिंह, यादि ने हथिया पत्थर बाबा पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिए मेले में लगभग 20 से 25हजार लोगों की भीड़ बताई जाती है जिसमे महिला, पुरुष बच्चे, बच्चियां ओर नौजवान शामिल थे सैकड़ों दुकानें लगी हुई थी समाचार लिखे जाने तक मेला में किसी तरह की अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला

Share this Article
Follow:
आप का सहयोग हमारा लक्ष्य है कि बेरमो के तमाम भ्रष्टाचार ,समस्याएं ,घटना, दुर्घटनाएं से जुड़ी खबरें निष्पक्ष ,निर्भीक, निडर होकर नजर आप तक न्यूज़ में प्रसारित करेंगे हमें आशा है की आप लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरें हमारी मोबाइल नंबर 9546470382 पर संपर्क कर अपनी समस्या हमें बताएंगे ,धन्यवाद
Leave a comment