बेरमो : पिछरी के दामोदर नदी में टुसू विसर्जन के साथ पर्व का समापन

Nirmal Mahto
2 Min Read

 

पिछरी(बेरमो) : मकर संक्रांति के अवसर पर बेरमो विस क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया जाने वाला झारखंड का प्राचीन टुसू पर्व शनिवार को समाप्त हो गया. पुरुष- महिलाओं व युवतियों ने मकर संक्रांति के अवसर पर फुसरो- पिछरी स्थित हथिया पत्थर के समीप दामोदर नदी में पवित्र टुसू का विसर्जन किया. इसके पूर्व विभिन्न क्षेत्रों के लोग गाजे- बाजे के साथ नृत्य करते फुसरो बाजार होते दामोदर नदी पहुँचे. अगहन संक्रांति के दिन से ग्रामीण महिलाएं व लड़कियां विधि-विधान से लकड़ी, बांस, कागज आदि से टुसू का निर्माण करती है. पौष पर्व मकर संक्रांति के तीन दिन पूर्व से लगातार घर में टुसू के सामने सामूहिक रूप से गीत गाकर नृत्य करती हैं. मकर संक्रांति के दिन टुसू का विसर्जन किया जाता है. बेरमो विस क्षेत्र सहित आदि गांवों में तीन दिनों तक टुसू पर्व धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने बताया कि फसल की कटाई के बाद पौष माह में ग्रामीण लड़कियां व महिलाएं पर्व को धूमधाम से मनाते हैं. कहा कि टुसू पर्व का इंतजार खासकर ग्रामीण युवतियों को बेसब्री से रहता है. इस पर्व में बहनें अपने भाई की लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं. दामोदर नदी में टुसू के विसर्जन के दौरान सैकडो लोग शामिल हुए.

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
1 Comment