फुसरो से निकाली गई टूसू विसर्जन यात्रा टूसू विसर्जन के दौरान झूम के नाचे युवक-युवतियां

KHIRODHAR RAJ
2 Min Read

बेरमो (बोकारो ): फुसरो स्थित निर्मल महतो चौक से झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के द्वारा शनिवार को निकाली गई । टूसू विसर्जन यात्रा में बाजे गाजे के साथ हजारों की संख्या में लोग शामिल थे जो मेन रोड होते हुए नाचते- गाते पुराना वीडियो ऑफिस लेकर करगली गेट प्रदर्शनकारी पहुंचे वहां से वापस होते हुए नया रोड होते हुए हिंदुस्तान पूल स्थित दामोदर नदी पहुंचे तथा जल में टूसूओ को प्रवाहित कर विसर्जन किया गया जुलूस में जयराम महतो के अलावा आजसू के संतोष कुमार महतो मुख्य रूप से शामिल हुए ।इसके साथ-साथ कई गणमान्य लोग भी चल रहे थे यात्रा में युवक युवतियां नाच – गान करते हुए धूमधाम से नदी घाट पहुंचे जहां पर मकर संक्रांति के अवसर पर हथिया बाबा धाम में मेला का आयोजन किया गया था काफी संख्या में भीड़ रहने के कारण हिंदुस्तान पुल घंटों जाम रहा जिससे लोगों को आने- जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा पुल घाट पर पेटरबार थाना की पुलिस तैनाती की गई थी प्रशासन ने विधि – व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई ज्ञात हो कि 13 जनवरी को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के द्वारा नावाडीह स्थित विनोद बिहारी महतो स्टेडियम मेंजबर टूसू पर का आयोजन किया गया था जिसका विसर्जन दामोदर नदी में किये जाने की घोषणा की गई थी.

Share this Article
Follow:
आप का सहयोग हमारा लक्ष्य है कि बेरमो के तमाम भ्रष्टाचार ,समस्याएं ,घटना, दुर्घटनाएं से जुड़ी खबरें निष्पक्ष ,निर्भीक, निडर होकर नजर आप तक न्यूज़ में प्रसारित करेंगे हमें आशा है की आप लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरें हमारी मोबाइल नंबर 9546470382 पर संपर्क कर अपनी समस्या हमें बताएंगे ,धन्यवाद
Leave a comment