नावाडीह (बोकारो):नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की सुबह डूमरी फुसरो मुख्य मार्ग गोबरगढ़ा में हुई सड़क दुर्घटना में नावाडीह पंचायत के गोबर गड्ढा निवासी आशीष कुमार(17वर्ष) की मौत हो गई, हादसे के बाद लोगो ने रोड जाम कर दी ।
जैसे ही पुलिस को दुर्घटना की जानकारी हुई मौके पर पुलिस तुरंत पहूंच कर शव को अपने कब्जे में लिया ।घटना स्थल पर सूबे के स्कूली शिक्षा सह साक्षरता मंत्री जगरनाथ महतो,प्रमुख पूनम देवी,बीडीओ संजय सांडिल्य,संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, स्थानीय मुखिया गायत्री देवी ,
बेरमो इंस्पेक्टर रविंदर कु सिंह, नावाडीह थाना प्रभारी महावीर पंडित पेंक थाना प्रभारी सुमन कुमार,चंद्रपुरा थाना प्रभारी कार्तिक महतो, जयनारायण महतो रणविजय सिंह आदि ने घरवालों को समझा बुझा कर जाम हटवाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।बीडीओ संजय सांडिलय ने कहा की सरकारी जो भी लाभ हैं इसको मीलेगा तथा ट्रक मालिक के द्वारा फोन के माध्यम से बात हुई जिसमें 1 लाख देनी की बात कही ।
मृतक आशीष कु के पिता जागेश्वर कानू ने बताया की आशीष प्रत्येक दिन की भांति आज भी मुँह धोने हनुमान मन्दिर के पास चापाकल जा रहा था इसी बीच बिपरीत दिशा से आ रही ट्रक संख्या BR-24GB-0612 की चपेट में आ गया ।आशीष का उम्र लगभग 17 साल हुआ था और 11वी कक्षा में पढ़ रहा था ।
आशीष की मौत से पुरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
नावाडीह : गोबरगड्ढा में ट्रक के चपेट में एक युवक की मौत

Leave a comment
Leave a comment