- गरीबों और मजदूरों की आवाज थे बिन्देश्वरी दुबे- रेहाना
- गरीब एवं असहाय लोगों के बीच दर्जनों कंबल का हुआ वितरण
बेरमो (बोकारो): स्टाफ क्वार्टर डोरी स्थित बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह के आवास के प्रांगण में यूथ इंटक के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रेहाना राज के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री स्व.बिन्देश्वरी दुबे की जयंती मनाई गई. यहॉ लोगो ने स्व. दुबे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. यूथ इंटक के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रेहाना राज ने कहा कि वे योग्यता, ईमानदारी और कर्मठता के मिसाल थे. उनके कार्यकाल में मजदूरों का शोषण करने की हिम्मत कोई संस्थान नहीं कर पाता था. उन्होंने जीवन पर्यंत मजदूरों के हित की लड़ाई लड़ी और उन्हें अधिकार दिलाया. कहा कि स्व· दूबे की ज़िंदगी त्याग, तपस्या, सेवा एवं सादगी के इर्द गिर्द घूमती है. जिस तरह उन्होंने गरीबों, मजदूरों एवं समाज के दबे कुचलों के लिए संघर्ष किया. वे चाहते तो पढ़ाई के बाद नौकरी कर सकते थे लेकिन उन्होंने देश और समाज सेवा को प्राथमिकता दी. वे गरीबों और मजदूरों की आवाज बने. यही कारण है कि मजदूर के रूप में अपने जीवन की शुरुआत की. उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कहा कि यहां यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष कुमार रवि चौबे के निर्देशानुसार गरीब एवं असहाय लोगों के बीच दर्जनों कंबल का वितरण किया गया. यहाँ कंबल पाने वाले दर्जनो लोगों ने उनकी सराहना किया. मौके पर यूथ इंटक के प्रदेश सचिव राधा विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष गीता देवी, जिला सचिव बिंदु देवी, अफसाना परवीन, रुकसाना खातून, रुवेदा खातून, जमीला खातून, मतीजन वीवी, कलामुद्दीन अंसारी, उर्मिला देवी, बेलिया देवी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.