14 जनवरी से होगी मेले की दौर शुरू, तैयारी में जुटे लोग 

KHIRODHAR RAJ
3 Min Read

शादी, विवाह एवं शुभ कार्य की होगी शुरुआत

बेरमो (बोकारो): बोकारो जिला ही नहीं गिरिडीह, धनबाद, हजारीबाग ,से लेकर कई जिलों में 14 जनवरी से मकर संक्रांति के दिन से मेले का दौर शुरू हो जाता है इसी के साथ ही शादी, विवाह व शुभ मुहूर्त की भी हो जाती है शुरू कहीं एक दिन, कहीं पर 3, दिन 5 दिन, 7 दिन तक मेला का दौर चलते रहता है इस दौरान मेले में पहुंचने वाले लोग आवश्यकता अनुसार सामानों की खरीद बिक्री करते हैं तथा मेले का आनंद उठाते हैं इसी कड़ी में सर्वप्रथम बेरमो कोयलांचल क्षेत्र के देवों के देव दामोदर नदी स्थित है प्रसिद्ध हथिया पत्थर धाम मेला से शुरू होती है हथिया पत्थर धाम मेला में सभी जाति धर्म के लोग स्नान ध्यान पूजा – पाठ कर या हथिया पत्थर बाबा के चरणो पर प्रसाद चढ़ाते और मन्नतें मांगते हैं

ढोरी बस्ती स्थित भेरमुक्का स्थित दामोदर नदी तट पर मंदिर पर भी होता है मेला का आयोजन

मन्नत पूरी होने पर हथिया बाबा पर कपड़ा ,चादर आदि चढ़ाते है यहां जीवित कबूतर को उड़ाने की परंपरा भी है साथ ही साथ शादा बकरे एवं मुर्गे की बलि भी दी जाती है 14 जनवरी की सुबह से दामोदर नदी के पवित्र जल से स्नान कर लोग जिवङा, दही तिलकुट, गुड आदि जलपान करते हैं और मेला का आनंद उठाते हैं यहीं पर टूसू पर्वती दामोदर नदी में टूसू का विसर्जन करते हैं हथिया पत्थर मेला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ,सचिव संजय मल्लाह और कोषाध्यक्ष रोहित सिंह के अनुसार मेले की पूरी तैयारी कर ली गई है रंग, रोगन साज- सजावट, साफ- सफाई के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम की गई है पेटरवार के थाना प्रभारी विनय कुमार दलबल के साथ आकर निरीक्षण कर चुके हैं सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन भी दिए इसी प्रकार क्षेत्र के भंडारीदह , जलेश्वर मंदिर नावाडीह स्थित भेडरा , फुसरो स्थित घुटियाटांड़ ,महुआटांड़, टाङबालीडीह ,चीटाही महुआटांड़, कसमार, नर्रा ,सूरही, टुपकाङीह, यादि कई क्षेत्रों में 1 से लेकर 7 दिनों तक मेला का दौर चलते रहता है विद्या की देवी सरस्वती माता की पूजा भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ही मनाया जा रहा है इस प्रकार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस सहित मां सरस्वती की पूजा आराधना के साथ-साथ मेलो की दौर को लेकर लोग में काफी उत्साह पूर्वक तैयारी में जुट गये हैं

Share this Article
Follow:
आप का सहयोग हमारा लक्ष्य है कि बेरमो के तमाम भ्रष्टाचार ,समस्याएं ,घटना, दुर्घटनाएं से जुड़ी खबरें निष्पक्ष ,निर्भीक, निडर होकर नजर आप तक न्यूज़ में प्रसारित करेंगे हमें आशा है की आप लोग अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरें हमारी मोबाइल नंबर 9546470382 पर संपर्क कर अपनी समस्या हमें बताएंगे ,धन्यवाद
Leave a comment