प्रेम में असफल प्रेमी ने लगाई फांसी, बाल बाल बचे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर

Nirmal Mahto
1 Min Read

कोडरमा(झारखंड):कहते हैं ना प्यार अंधा होता है। इसी प्यार को पाने के लिए कोडरमा जिले के झुमरी तलैया शहर के तिलैया थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाई।युवक की पहचान मोरियामा बस्ती के पिंटू कुमार पंडित उम्र 20 साल पिता राजेंद्र पंडित झुमरीतिलैया निवासी के रूप में हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 7:00 प्रेम प्रसंग को लेकर घर में झगड़ा हुआ । झगड़ा होने के बाद प्रेमी युवक पिंटू कुमार पंडित अपने रूम में जाकर दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली।जिसके बाद जैसे ही फांसी लगाने की भनक परिजनों को लगी परिजनों ने दरवाजा खोलने का कोशिश किया परंतु युवक फांसी लगा चुका था।दरवाजा नहीं खोले जाने के बाद परिजन ने दरवाजा को तोड़ा और अंदर घुस कर देखे तो पाया फांसी से लटके हुए हैं।झटपट से मौजूद परिजनों ने फंदे से युवक को उतारकर आनन-फानन में कोडरमा सदर अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर युवक की स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया।

 

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment