बेरमो (बोकारो): कौटिल्य महा परिवार 14 जनवरी को फुसरो स्थित अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में 10 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाएगा जिसमें समाज के लोग बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लेंगे उक्त जानकारी बृज बिहारी पांडे ने देते हुए बताया कि कोटिल्य महापरिवार की एक बैठक पिछले गुरुवार को जीएम कॉलोनी ढोरी में राम नरेश द्विवेदी की अध्यक्षता में की गयी जहां सर्व सम्मति से 14 जनवरी को स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई उन्होंने बताया कि कोटिल महा परिवार बर्षो से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान देने का काम करते आ रही है मौके पर अजय कुमार झा, बसंत पाठक आदि कई उपस्थित थे
कोटिल्य महा परिवार 14 जनवरी को मनाएगा स्थापना दिवस

हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment
Leave a comment